Home मध्यप्रदेश झांसी-ग्वालियर हाईवे हादसा: बस में लगी भीषण आग, दो की मौत |...

झांसी-ग्वालियर हाईवे हादसा: बस में लगी भीषण आग, दो की मौत | Datia Accident

0

दतिया। झांसी-ग्वालियर हाईवे पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। झांसी की ओर से आ रही एक सवारी बस और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई जो कुछ ही देर में बस तक फैल गई। हादसे के समय बस में करीब 25 यात्री सवार थे, जिन्होंने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

हादसे में बाइक चला रहे अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा शाम करीब 6 बजे टोरिया मोड़ के पास हुआ। बाइक में आग लगते ही लपटें तेजी से बस के आगे के हिस्से तक फैल गईं, जिसके बाद यात्रियों ने बस से कूदकर खुद को सुरक्षित बचाया।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version